
Table of Contents
4 Types of candlestick pattern in hindi

4 Types of candlestick pattern in hindi
Candlestick pattern में सबसे पहले हम समझेंगे की कैंडल स्टिक होती क्या है तो कैंडल स्टिक एक कैंडल होती है जिसमें उसका ओपन प्राइज होता है क्लोज प्राइस होता है हाई होता है और इसी के साथ लोएस्ट प्राइस होता है
अगर आप शेयर बाजार में हर रोज अपना पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कैंडलेस्टिक पेटर्न जरूर समझने चाहिए क्योंकि कैंडलेस्टिक पेटर्न की मदद से आप शेयर के प्राइस का पता लगा पाएंगे कि कब ऊपर जाएगा और कब नीचे जाएगा बस इसको आप को समझने की और ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत है
अगर हम बात करें कैंडल स्टिक के बारे में तो कैंडल स्टिक कई टाइप की होती हैं लेकिन आज हम यहां पर जो ज्यादातर यूज होने वाली कैंडल्स है उनके बारे में बात करेंगे जो चार्ट में अक्सर देखी जाती हैं उन कैंडल स्टिक के बारे में हम बात करेंग
तो यहां पर हमने 4 types of candlestick pattern in hindi के बारे में बताया है
Bullish engulfing Candle
Bullish इन गल्फ कैंडल के अंदर जब प्रीवियस लाल (Red) कैंडल को हरा (Green) कैंडल पूरा इन गल्फ कर जाए यानी पूरी कैंडल को खा जाती है तब हम उसे Bullish इन गल्फ कैंडल कहते हैं जैसे कि नीचे आप देख सकते हैं एक लाल कलर की कैंडल है उसके बराबर में एक हरे कलर की कैंडल बनी है जो लाल कैंडल को पूरी तरीके से खा गई है तो हम इसे Bullish Engulfing कैंडल कहेंगे
Chart में कैसे पता करें
अगर मान लो किसी भी Chart में कोई भी शेयर का प्राइस नीचे गिर रहा है और उस शेयर की पीछे से कोई सपोर्ट है तो अगर वहां पर कोई लाल कैंडल बनती है फिर उसको एक हरी कैंडल पूरा खा जाती है तो वहां से chances है कि शेयर का प्राइस गिरना बंद हो जाएगा और फिर वह ऊपर की ओर चलना शुरू हो जाए इसको हम Trend Reversal भी कहेंगे क्योंकि जो शेयर लगातार गिर रहा था फिर एक लेवल पर उसने सपोर्ट ली और एक Bullish engulfing कैंडल बनाई और फिर अपना Trend रिवर्स कर दिया और प्राइस ऊपर की ओर चलने लगा
Bearish engulfing Candle
Bearish engulf कैंडल के अंदर प्रीवियस ग्रीन कैंडल को लाल कैंडल पूरा engulf कर जाए यानी पूरी कैंडल को खा जाए तब हम उसे Bearish engulf कैंडल कहते हैं जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं एक हरे कलर की कैंडल है उसके बराबर में एक लाल कलर की कैंडल बनी है जो हरे कैंडल को पूरी तरीके से खा गई है तो हम इसे Bearish engulfing कैंडल कहेंगे

Chart मैं कैसे पता करें
अगर कोई भी Chart में कोई भी शेयर का प्राइस ऊपर जा रहा है और ऊपर कोई रुकावट है तो अगर वहां पर कोई हरि कैंडल बनती है फिर उसको एक लाल कैंडल पूरी तरह खा जाती है तो वहां से chances हैं कि शेयर का प्राइस ऊपर जाना बंद हो जाएगा और फिर वह नीचे की चाल चलना शुरू हो जाए और इसको हम trend reversal कहेंगे क्योंकि जो शेयर लगातार ऊपर जा रहा था फिर एक लेवल पर उसने रजिस्टेंस face किया जिससे वहां पर एक bearish engulfing candle बनी और फिर अपना trend रिवर्स हो गया तो और प्राइस भी नीचे की ओर आने लगा
Morning Star Pattern
मॉर्निंग स्टार पैटर्न तीन कैंडलस्टिक से बना एक दृश्य पैटर्न है यह पैटर्न जब बनता है जब कोई शेयर काफी लंबे समय से नीचे की ओर गिर रहा हो या नीचे आ रहा हो फिर एक जगह आकर मॉर्निंग स्टार पेटर्न बना देता है तो वहां से ज्यादा संभावना है कि वह नीचे की चाल बंद करके अब ऊपर की ओर चाल चलना शुरु कर देगा

Chart मैं कैसे पता करें
अगर चार्ट में कोई भी शेयर का प्राइस नीचे की ओर गिर रहा है लगातार काफी लंबे समय से तो उसके बाद एक समय पर आकर एक रेड कैंडल बनती है उसके बाद एक Doji टाइप की कैंडल बनती है फिर एक काफी अच्छी रेड कैंडल बनती है यह तीन कैंडल के कॉन्बिनेशन को हम मॉर्निंग स्टार पैटर्न कहते हैं यहां से ज्यादा चांसेस होते हैं कि अब ट्रेंड रिवर्स हो जाएगा यानी जो लंबे समय से नीचे की ओर शेयर गिर रहा था वह अब यहां से ट्रेंड अपना रिवर्स कर देगा और ऊपर की चाल चलना शुरू कर देगा
Evening Star Pattern
इवनिंग स्टार पैटर्न तीन कैंडल स्टिक से मिलकर बनता है यह पैटर्न जब बनता है जब कोई शेयर काफी लंबे समय से ऊपर की चाल चल रहा हो और फिर कोई ऐसी जगह जहां वह एक अच्छी ग्रीन कैंडल बनाने के बाद एक हैंगिंग मैन टाइपिंग कैंडल बनाता है फिर उसके बाद अगली कैंडल एक काफी अच्छी रेड कैंडल बना देता है जिसको हम इवनिंग स्टार पेटर्न कहते हैं

Chart मैं कैसे पता करें
अगर चार्ट में कोई भी शेयर का प्राइस लगातार ऊपर ऊपर जा रहा है फिर एक समय पर उसमें एक अच्छी ग्रीन कैंडल के बाद एक हैंगिंग मैन टाइप की कैंडल बनती है और उससे अगले कैंडल एक अच्छी रेड कैंडल बन जाती है तो इसको हम कह सकते हैं कि यह इवनिंग स्टार पेटर्न बन गया है और अब यहां से ज्यादातर चांसेस हैं कि जो शेयर लगातार ऊपर जा रहा था वह वहां रुक गया है और वहां से अपना ट्रेंड को रिवर्स कर रहा है यानी अब अपनी चाल नीचे की ओर चल रहा है
डिमैट अकाउंट क्या होता है?
डिमैट अकाउंट एक ऐसा ही अकाउंट होता है जिसके जरिए हम शेयर को खरीद और बेच सकते हैं तथा इसको लिंक बैंक से किया जाता है जिसमें हम पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आप भी चाहते हैं शेयर बाजार में निवेश करना तो नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके फ्री में अपना डिमैट अकाउंट खोलें यह भारत का बेस्ट ब्रोकर है
Click on the link https://tinyurl.com/yeq3u5fl
शेयर बाजार सीखे फ्री में https://sharebazaargyan.com/share-market-se-paise-kaise-kamaye/