May 26, 2023
Share Market se Paise Kaise Kamaye

share bazaar

शेयर बाजार से पैसा कमाना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ चीजों को सीखने की जरूरत है आपको मैं सिखाऊंगा कि आप कैसे शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं

Share Market se Paise Kaise Kamaye

शेयर बाजार से पैसा कमाना उतना ही आसान है जितना आसान है मोबाइल चलाना बस आपके पास सही माइंडसेट और एक सही Strategy  की मदद से आप शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं 

शेयर बाजार क्या है?

शेयर बाजार को इंग्लिश में स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है यहां पर अलग-अलग कंपनी होती है जो शेयर बाजार में लिस्ट होती हैं और फिर उनके कुछ शेयर इश्यू होते हैं जो शेयर बाजार में खरीदे और बेचे जाते हैं 

शेयर बाजार में पैसा कहां और कैसे लगाएं? (Share Market se Paise Kaise Kamaye)

अपने देश भारत में दो Exchange है जिस पर कंपनी के शेयर लिस्ट होते हैं पहला  NSE (NATIONAL STOCK EXCHANGE) और दूसरा है BSE (BOMBAY STOCK EXCHANGE) , NSE दिल्ली में स्थित है और BSE मुंबई में स्थित है शेयर बाजार सप्ताह में 5 दिन खुलता है और इसकी टाइमिंग सुबह 9:15 से 3:30 तक खुलती है इस बीच आप शेयर बाजार मैं Buy ओर Sell कर सकते हैं

अब इसमें निवेश करने के लिए आपको चाहिए एक Demat account यह आप किसी भी Broker के जरिए खोल सकते हैं जिससे आप शेयर को Buy ओर Sell कर सकते हैं यदि आप फ्री में अपना डिमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप ‘Angel Broking’ में आप अपना फ्री में डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है यहां पर नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके आप अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं

Click here to Download

शेयर को समझने का तरीका

अब बात आती है Share का पता कैसे चलेगा कौन सा शेयर ऊपर जाएगा या नीचे इसके लिए भी दो तरह के Analysis हैं जिसमें सबसे पहले आता है Fundamental Analysis और दूसरा होता है Technical Analysis

यहां पर Fundamental Analysis के अंदर उसकी बैलेंस शीट को रीड किया जाता है और उसकी बैलेंस शीट के अंदर उसमें कंपनी का लॉस कंपनी का प्रॉफिट कंपनी का रिवेन्यू और कंपनी आने वाले सालों में कैसा काम करेगी यह सब बैलेंस शीट के अंदर होता होता है और इसके माध्यम से ही लोग उस कंपनी में निवेश करते हैं अब दूसरा जो आता है 

Technical Analysis के अंदर किसी भी शेयर के चार्ट को टेक्निकल तरीके से देखा जाता है जिस शेयर में भी निवेश करना चाहते हैं उस शेयर के चार्ट को देखा जाता है और उस चार्ट को देखकर यह अनुमान लगाया जाता है कि इसका Price ऊपर जाएगा या नीचे उसी की मदद से लोग निवेश व इन्वेस्ट करते हैं टेक्निकली एनालिसिस Intraday Trading

य शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए भी यूज करते हैं और कुछ लोग इसको long-term Investing के लिए भी यूज करते हैं इसमें किसी भी शेयर का चार्ट देखा जाता है और उसमें Price Action व Indicator की मदद से यह Predict किया जाता  है कि यह Share आने वाले समय में ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा Technical Analysis में ज्यादा फोकस केवल चार्ट पर दिया जाता है

आप कैसे शुरू कर सकते हैं?

अगर आप नए हो मार्केट में तो सबसे पहले आपको कम पैसे से ही शेयर बाजार में शुरुआत करनी है और साथ में आप पहले अपना Basic Clear  कर ले या किसी एक्सपीरियंस आदमी से शेयर बाजार के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें उसके बाद ही शेयर बाजार में निवेश करें 

कुछ बातें हमेशा याद रखना

अगर आप शेयर बाजार में Invest कर रहे हैं तो हमेशा आप ख्याल रखना की कभी भी अपना सारा पैसा एक शेयर और किसी भी एक Sector में मत लगाना हमेशा अपने पैसे को अलग-अलग Shares में लगाना अपने पैसे को हमेशा Diversify करना इससे आपको बहुत फायदा होगा और किसी भी एक शेयर में अगर आपको लॉस चल रहा होगा और आपने सारे पैसे एक ही शेयर में लगाए होंगे तो उससे आपका नुकसान होगा अगर आपने अपने पैसों को अलग-अलग कंपनी के शेयर में लगाई होंगे तो उससे आपका फायदा होगा 

हमेशा अपडेट रहना 

हमेशा आप शेयर बाजार से अपडेट रहे जिससे आप मार्केट में कब क्या हो रहा है पता लगा पाएंगे इससे आपका फायदा होगा कभी कोई शेयर गिर जाता है तो अगर उसमें अपॉर्चुनिटी होगी तो आप इन्वेस्ट कर सकेंगे 

शेयर बाजार का फ्यूचर

अगर हम शेयर बाजार के फ्यूचर की बात करें तो शेयर बाजार का फ्यूचर आने वाले समय में बहुत ज्यादा स्कोप रहेगा लोग शेयर बाजार की तरफ बहुत तेजी से आकर्षित होते हैं जब से कोरोना आया है तब से लोगों ने ऑनलाइन पैसा कमाने के जरिए ढूंढे हैं जिसमें एक इंटरेस्टिंग सबको जो लगा वह शेयर बाजार लगा क्योंकि शेयर बाजार में हमें केवल एक मोबाइल फोन चाहिए या एक लैपटॉप चाहिए जिसकी मदद से घर बैठकर शेयर बाजार में पैसा लगा सकते हैं और एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं 

आने वाले अगले 10 साल

जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करो हमेशा अपने फ्यूचर की सोच कर करना उसमें ही निवेश करना जिसकी Future में बढ़ने की संभावना है आपको यह कैसे पता चलेगा संभावना किसकी है उसके लिए हमने आपको फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस बताया है जिसकी मदद से आप पता लगा पाएंगे कि कौन सा शेयर फ्यूचर में बढ़ेगा 

शेयर बाजार में लोग भावनाओं में बह जाते हैं जैसे कि किसी शेयर में थोड़ा फायदा हुआ तो उसको बुक कर लिया जाए और ऊपर चला जाए ऐसे ही थोड़ा लॉस हुआ है तो उसको भी बुक कर लिया है ऐसे में अपनी भावनाओं पर संयम रखना चाहिए हमें हमेशा टारगेट और अपना स्टॉप लॉस की प्रतीक्षा करनी चाहिए

अफवाहों से बचें 

शेयर बाजार में हमेशा अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए अगर आप अफवाहों पर ध्यान देते हैं या किसी भी तरह की न्यूज़ पर ध्यान देते हैं तो इससे आपका भारी नुकसान हो सकता है किसी भी शेयर में निवेश अफवाहों पर यकीन करके ना करें या किसी न्यूज़ को सुनकर उस शेयर में कभी भी निवेश ना करें 

हमेशा किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उसको अच्छी तरीके से जांच कर लें कि उस शेयर में कुछ गलत तो नहीं हो रहा या उस शेयर में कोई उसके लिए नुकसानदायक खबर तो नहीं चल रही है ऐसे ही आप टेक्निकल एनालिसिस भी कर सकते हैं इसमें आप उस शेयर का Chart  देखकर भी पता लगा पाएंगे कि इस शेयर में लगाना चाहिए या नहीं

कैंडलेस्टिक पेटर्न को समझें

आज आपने सीखा क्या

मुझे आपसे उम्मीद है आपको मेरी यह लेख शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाए पसंद आई होगी इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से शेयर बाजार में कैसे निवेश किया जाए समझ गए होंगे मेरी आशा हमेशा यही रहती है जो भी शेयर बाजार से जुड़ना चाहता है शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है मैं उसे सही और एकदम सटीक जानकारी दे पाऊं मैं आपसे वादा करता हूं ऐसे ही शेयर बाजार से रिलेटेड जिससे आपको शेयर बाजार में निवेश करने के नियम वह कुछ ऐसी स्ट्रेटजी बताऊंगा जिससे आप आसानी से शेयर बाजार से पैसा कमा पाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *