
Table of Contents
Options in share market
Options in share market होता क्या है वह सबसे पहले समझेंगे , शेयर बाजार के बारे में तो जानते ही होंगे लेकिन इस समय हम बात करने जा रहे हैं ऑप्शन इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में कि कैसे आज के दौर में लोग ऑप्शन में ट्रेड कर रहे हैं और काफी अच्छा प्रॉफिट रोज बना रहे हैं कुछ लोग ऑप्शन ट्रेडिंग को गैंबलिंग यानी जुआ भी कहते हैं क्योंकि यहां पर ज्यादातर लोगों को लॉस देखना पड़ता है
क्योंकि उनके पास कोई सही स्ट्रेटजी उनका कोई माइंडसेट सही नहीं होता रिस्क मैनेजमेंट सही नहीं होता है और ऐसे ही कई सारी चीजें होती हैं जिससे कि उन्हें लॉस का सामना करना पड़ता है लेकिन आज हम यहां पर बात करेंगे कि कैसे ऑप्शन Intraday ट्रेड करके हम बहुत अच्छा पैसा बना सकते हैं
Option Trading in hindi
ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर हम किसी भी शेयर के ऑप्शन को ट्रेड करते हैं आज हर कोई ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहता है और वह इसलिए करना चाहता है क्योंकि यहां पर आज के समय में लोग काफी अच्छा पैसा बना पा रहे हैं जिसको देखकर हर कोई ट्रेडर चाहे वह नया ट्रेडर हो या कोई एक्सपीरियंस ट्रेडर हो हर कोई ऑप्शन ट्रेड करना चाहता है और अच्छा पैसा कमाना चाहता है
लेकिन कुछ लोग ऐसा कर पाते हैं क्योंकि ऑप्शन में थोड़ा रिस्क ज्यादा रहता है जैसे कि आप कोई भी ऑप्शन Buy करते हैं तो उसमें वोलैटिलिटी बहुत ज्यादा होती है जिससे उस प्रीमियम का प्राइस बहुत तेजी से ऊपर नीचे जाता है ऑप्शन को करने के लिए आपको ऑप्शन की काफी अच्छी पकड़ होनी चाहिए और आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस भी मार्केट का होना चाहिए इसमें एक और जरूरी चीज होती है जिसे बोलते हैं हम टाइम Decay किसी भी प्रीमियम के प्राइस समय के हिसाब से कम होता है जैसे समय आगे बढ़ता रहता है वैसे ही ऑप्शन का प्राइस गिरने लगता है
तो आज यहां पर हम जानेंगे कि कैसे हम ऑप्शन को Trade कर सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं तो यहां पर आप ध्यान से देखिए जिससे आपको समझ आएगा कि आप भी कैसे ऑप्शन पर Trade कर सकते हैं
Option Trading में Call और Put ऑप्शन क्या होता है?
1.Call Option
किसी भी शेयर के PREMIUM का कॉल ऑप्शन क्या होता है बेसिकली कॉल ऑप्शन Bullish Trend में बाय किया जाता है यानी जब आपको लगता है कि यहां से यह शेयर या यहां से मार्केट ऊपर की ओर चलेगा तब आप कॉल ऑप्शन बाय कर सकते हैं और कॉल ऑप्शन को हम CE भी कहते हैं
2.Put Option
किसी भी शेयर के प्रीमियम का ऑप्शन क्या होता है बेसिकली PUT ऑप्शन Bearish Trend में Buy किया जाता है यानी जब आपको लगता है कि यहां से यह शेयर या यहां से मार्केट नीचे की ओर चलेगा तब आप Put ऑप्शन बाय कर सकते हैं Put Option को PE भी कहते हैं
ऑप्शन को Trade करना इतना मुश्किल भी नहीं है जितना कि लोग समझते हैं अगर आमतौर पर बात करें तो आज के समय में ऑप्शन एक ऐसा जरिया है जहां पर आप एक फिक्स अमाउंट लगाकर और काफी अच्छा रिटर्न या यूं कहूं तो अनलिमिटेड फायदा भी यहां से आप ले सकते हैं बस यहां पर ज्यादा Volatility रहती है यानी उतार-चढ़ाव बहुत तेजी से होता है तो आपको जो भी करना है बहुत डिसीप्लिन और बहुत एक्टिवली काम करना पड़ता है तभी आप यहां पर कामयाब हो पाते हैं
Option trade कहां और कैसे करें?
किसी भी शेयर के ऑप्शन को आप ऐसे ही ट्रेड कर सकते हैं जिस तरीके से आप किसी भी शेयर को करते हैं किसी भी शेयर को ट्रेड करने के लिए आपको डिमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है उसी डिमैट अकाउंट में आप ऑप्शन को भी ट्रेड कर सकते हैं और अगर आपका डिमैट अकाउंट नहीं है खुला हुआ तो नीचे लिंक है उस लिंक पर क्लिक करके आप फ्री में अपना Demat अकाउंट खोल सकते हैं और ऑप्शन को ट्रेड कर सकते हैं
किस ब्रोकर के साथ करें ऑप्शन ट्रेडिंग
वैसे तो आप किसी भी ब्रोकर के साथ ऑप्शन को ट्रेड कर सकते हैं या ऑप्शन में ट्रेड कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे ब्रोकर हैं जो आपको अच्छी सर्विस और फुल सपोर्ट देते हैं और जिनको चलाना भी बहुत ही आसान है आप अपने मोबाइल में ही उसको आसानी से चला सकते हैं तो इसमें मैं आपको रिकमेंड करूंगा एंजल ब्रोकिंग (Angel Broking) यह बहुत ही सिंपल और सरल है नीचे लिंक दी गई है इस लिंक पर क्लिक करके अपना डिमैट अकाउंट फ्री में खोलें
Click on Link https://tinyurl.com/yeq3u5fl