May 25, 2023
iitian trader (Saurabh Maurya)

iitian trader (Saurabh Maurya)

iitian trader (Saurabh Maurya) जिन का पूरा नाम सौरभ मौर्या  है और यह बनारस में गांव जौनपुर में रहते हैं इन्होंने अपनी पढ़ाई यूपी बोर्ड से की है और साथ में ही यह आईआईटी क्वालिफाइड (IIT BHU) भी हैं यानी इन्होंने आईआईटी भी पास कर रखी है इनकी जिंदगी इतनी आसान रही नहीं है मतलब इन्होंने काफी परिस्थितियों का सामना किया है इन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल भी किया है और आज जो भी है यह अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत के कारण ही हैं 

शुरुआती दिन

सौरभ मौर्या जो कि अब आईआईटियन ट्रेडर के नाम से प्रसिद्ध हैं यह भी एक मिडल क्लास फैमिली से आते हैं अगर हम बात करें उनकी शिक्षा की तो इनकी शिक्षा यूपी बोर्ड के एक प्राइमरी स्कूल में ही हुई थी जो कि इनके घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर था और यह स्कूल हमेशा पैदल ही जाया करते थे

सौरभ मौर्य का जन्म एवं परिचय (Birth and Introduction)

पूरा नाम (Full Name)                                            सौरभ मौर्या 

निक नेम (Nick Name)                                          आईआईटीयंस ट्रेडर          

जन्म तिथि (Date of Birth)                                      10 जून 1999

जन्म स्थान (Place of Birth)                                    जौनपुर , बनारस , उत्तर प्रदेश

पेशा (Occupation)                                3 स्टार्टअप चला रहे हैं और ऑप्शन ट्रेडर

शिक्षा (Educational qualification)            आईआईटी पास  

बचपन का सपना (DREAM)

जब यह स्कूल को जाया करते थे तो रास्ते में इन्हें कुछ दुकानें दिखाई देती थी जिसमें कंप्यूटर रखा होता था और वह मेमोरी चिप लोडिंग का काम करते थे तब यह बहुत इंस्पायर (Inspire) होते थे और अपने मन में विचार बनाते थे कि काश मेरी भी एक ऐसी कंप्यूटर की दुकान होती और मैं भी मेमोरी  चिप लोडिंग का काम करता तभी से इनकी कंप्यूटर में बहुत ज्यादा रुचि  होने लगी थी

आईआईटी कैसे पास की (IIT Passed)

जब यह 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे थे तब उसी के साथ उन्होंने अपना आईआईटी के लिए पेपर भर दिया था और यह अपनी तैयारियों में लग गए थे लेकिन पढ़ाई में रुचि ना होने के कारण जब उन्होंने पेपर दिया तो यह उसको पास नहीं कर पाए जिससे यह बहुत उदास हुए थे फिर इन्होंने 1 साल का ड्रॉप लेने के बाद दोबारा प्रयास किया और आईआईटी का पेपर पास कर लिया था

उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए बनारस आ गए थे और बनारस में वह पढ़ाई के साथ-साथ अलग-अलग कोचिंग इंस्टिट्यूट गए थे टीचिंग के लिए लेकिन हर कोचिंग इंस्टिट्यूट ने उन्हें मना कर दिया कि अभी आपको अनुभव नहीं है जब अनुभव हो जाए तब बाद में आना

ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत

सौरव मौर्या जब बनारस में थे तब उन्होंने अपनी माताजी से ₹5000 लिए उसके बाद उन्होंने उस से एक सेकंड हैंड फोन लिया जिससे वह एक पेपर पर पढ़ाते थे और मोबाइल से वीडियो को रिकॉर्ड करते रिकॉर्ड करने के बाद उसको उन्होंने यूट्यूब पर डालना शुरू किया जिससे उन्हें कुछ टाइम बाद काफी अच्छा परिणाम देखने को मिला ऐसे ही उनकी यूट्यूब की Journey आगे चलती रही फिर इन्होंने 3 नए स्टार्टअप शुरू किए और यह केवल इन तीन स्टार्टअप से लगभग 22 करोड से ज्यादा का टर्नओवर कर चुके हैं

शेयर बाजार में शुरुआत

सौरभ मौर्य 3 स्टार्टअप तो चला ही रहे हैं और इसके साथ यह शेयर बाजार में भी ट्रेड करते हैं और यहां पर भी काफी अच्छा पैसा बना रहे हैं सौरव मौर्या इंट्राडे ट्रेडर है इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जहां पर यह फ्री में शेयर बाजार के बारे में सिखाते हैं और शेयर बाजार में यह ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं जिसमें यह लाइव ट्रेड भी लोगों को लेकर दिखाते हैं यह हर रोज ऑप्शन की ट्रेडिंग करके लाखों रुपए हर रोज कमा रहे हैं इन्होंने कुछ Courses भी बनाए हैं जिसके जरिए यह लोगों को सिखाते हैं कि कैसे वह शेयर बाजार में शुरुआत कर सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं

यह एक ऑप्शन Buyer है यह ऑप्शन को Buy करके पैसा बनाते हैं और साथ ही में यह बीटीएसटी ट्रेड (BTST) भी ले लेते हैं लेकिन अगर बात करें इनके एक्सपीरियंस की तो उनको मार्केट का काफी अच्छा एक्सपीरियंस है और इनके काम में ट्रांसपेरेंसी बहुत रहती है

आज यह लाखों के प्रॉफिट हर दिन मार्केट से बना रहे हैं जो कि यह एक ऑप्शन वायर हैं और इंट्राडे ट्रेडर है और यह शेयर बाजार में बहुत अच्छा कर रहे हैं और उसके साथ काफी लोगों की मदद भी कर रहे हैं उनको सही Knowldge या ज्ञान शेयर बाजार का देने में नीचे आप देख सकते हैं कुछ इनके प्रॉफिट के फोटो है जो कि इनके रियल है

Banknifty Option Buy Trade

इनकी खुद की अपनी एक वेबसाइट है जहां पर यह शेयर बाजार के बारे में आपको सीखने को मिलेगा आप इनकी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं और वहां पर सीख सकते हैं और साथ ही वहां पर आपको सारी डिटेल्स इनके Courses की और इनके आने बाले इवेंट की जो भी है सब उस वेबसाइट पर आपको देखने को मिलेगा

Website :- https://iitiantrader.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *